Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

UP- हथौड़ा-छैनी से पत्नी का काम तमाम, फिर पहुंचा थाने

UP : बागपत के खेकड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया। प्रॉपर्टी विवाद ने रिश्ते की सारी सीमायें तोड़ दीं। गुस्से में बौखलाये पति ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली और वारदात के बाद सीधे थाने जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी रमन पाल (55) प्रॉपर्टी डीलर है। उसने दो साल पहले गाजियाबाद के शाह गार्डन इलाके में एक मकान खरीदा था, जिसे पत्नी संगीता (50) के नाम किया गया था। आरोप है कि संगीता ने बिना बताये वही मकान अपने ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया। जब पति को इसकी जानकारी हुई और उसने विरोध किया, तो पत्नी ने बाकी संपत्ति भी राजीव के नाम करने की बात कह दी। यहीं से विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया।


बुधवार सुबह रमन पाल खेकड़ा पहुंचा, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में रमन ने संगीता को बेतरह मारा-पीटा। फिर हथौड़ा-छैनी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था। इसके बाद रमन पाल सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों के एक बेटा और एक बेटी हैं, दोनों शादीशुदा हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking