गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में क्रिसमस के दिन बछड़े का कटा सिर मिलने से इलाके में भारी तनाव और हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध दर्ज कराया।
डॉ. दास ने कहा, "यह घटना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। यह एक सुनियोजित साजिश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बछड़े के कटे सिर को विधि-विधान से दफन कराया गया। इस दौरान बीडीओ के ड्राइवर पर गुमराह करने का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास का बयान"यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।"
गम्हरिया अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार का बयान:इस मामले की जांच की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें