Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के बानियाकुंदर में मना क्रिसमस..........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बानियाकुंदर चर्च में यीशु मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया.परंपरा के अनुसार, 24 दिसंबर की रात 12 बजे पूरा चर्च परिसर 'मेरी क्रिसमस' के घोष से गूंज उठा. यीशु के जन्म की खुशी में विशेष मध्यरात्रि प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इसके बाद गुरुवार सुबह भी विशेष प्रार्थना सभा हुई. पास्टर व श्रद्धालुओं ने यीशु से शांति, सुख और समृद्धि की कामना की.इस विशेष अवसर पर चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों, सितारों और आकर्षक फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम के दौरान मसीही गीतों और कैरोल के माध्यम से प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया. बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिससे उत्सव का माहौल और खुशनुमा हो गया. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी और केक बांटकर खुशियां साझा कीं. प्रेम और भाईचारे पर जोर इस अवसर पर वक्ताओं ने यीशु के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए समाज में प्रेम, शांति और आपसी भाईचारे का संदेश दिया. कहा कि यह त्योहार केवल खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि मानवता की सेवा और एकता का प्रतीक है. आयोजन को सफल बनाने में पास्टर रबिन हांसदा, सैमुअल मार्डी, जागेन मुर्मू, चंद मोहन हांसदा, प्रकाश मार्डी, रंजीत हांसदा और गणेश मार्डी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य भूमिका निभाई. कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर सामूहिक भोज और मिलन समारोह में भाग लिया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking