जमशेदपुर : 31 दिसंबर को धार्मिक वातावरण में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ की जाएगी, जिसके पश्चात निरंतर हरि कीर्तन का आयोजन होगा। कीर्तन संपन्न होने के बाद सभी भक्तजनों के लिए भोग वितरण की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह ने मीडिया के समक्ष बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य भक्तों में भक्ति, शांति और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।
आयोजकों के अनुसार, पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल रहेगा और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह कार्यक्रम क्षेत्र में धार्मिक समरसता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का कार्य करेगा।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें