Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

महाराष्ट्र: BMC चुनाव में बड़ा सियासी धमाका, 20 साल बाद साथ

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार को बड़ा मोड़ आया, जब 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आये। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मिलकर BMC चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों भाइयों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा की। उद्धव ठाकरे ने मराठी अस्मिता को केंद्र में रखते हुये भाजपा के नारे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अगर अब चूक गये, तो खत्म हो जाओगे। मराठी समाज अगर बंटा, तो नुकसान तय है।” साथ ही चेतावनी दी कि महाराष्ट्र या मुंबई पर बुरी नजर डालने वालों की सियासत खत्म कर देंगे।


राज ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र की जरूरत बताया और कहा कि “इस गठबंधन का राज्य लंबे समय से इंतजार कर रहा था।” सीटों और आंकड़ों पर उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले। महाविकास अघाड़ी पर उद्धव ने तंज कसते हुये कहा कि जब सारे दल बाहर जा चुके हैं, तब भी अगर कोई उसे ‘अटूट’ कहे, तो क्या ही कहा जाये। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने साफ कहा कि यह एकजुटता भाजपा को सबक सिखाने और मुंबई में कथित लूट रोकने के लिए है। वहीं कांग्रेस ने गठबंधन के समय और मंशा पर सवाल खड़े किये। कुल मिलाकर, ठाकरे बंधुओं की सुलह ने बीएमसी चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking