रांची में अवैध कफ सिरप कारोबार को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज कार्रवाई की है। SIT ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स के तीन ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। रेड में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज, ब्लैंक चेक और दो हथियार लगे हैं। छापेमारी सैली ट्रेडर्स की दुकान, गोदाम और कर्मचारियों के किराये के मकान पर की गई। गोदाम से मिले कागजात ने इंटरस्टेट मनी ट्रेल और कफ सिरप सप्लाई नेटवर्क की पोल खोल दी है। शुरुआती जांच में नेटवर्क के तार बंगाल और यूपी से जुड़े मिले हैं।
खास बात यह है कि सैली ट्रेडर्स पहले भी ED की रडार पर रह चुका है, जहां बांग्लादेश और नेपाल तक कनेक्शन सामने आये थे। अब रांची पुलिस उसी नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी है। SSP के निर्देश पर बनी SIT का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में बड़े खुलासे और गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें