UP : कभी जिन आंखों में इंजीनियर बनने के सपने पलते थे, उन्हीं आंखों की रोशनी मंगलवार की शाम हमेशा के लिये बुझ गई। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित दिल्ली टेक्निकल कॉलेज (DTC) के एक बीटेक छात्र ने कथित तौर पर पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव से टूटकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम जब हॉस्टल के कमरे का दरवाजा खुला, तो अंदर का मंजर देखकर हर किसी की रूह कांप उठी, छात्र का शव पंखे से फंदे के सहारे झूल रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला था और नॉलेज पार्क स्थित DTC कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। आकाशदीप कॉलेज के पास ही एसएनएच रेसिडेंसी हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। घर से दूर रहकर वह अपने सपनों को पंख देने की कोशिश में लगा था, लेकिन शायद हालात उससे कहीं ज्यादा भारी पड़ गये।
कमरे से नहीं निकला, तो खुला राज: मंगलवार शाम काफी देर तक जब आकाशदीप अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो हॉस्टल कर्मचारियों और दोस्तों को शक हुआ। कई बार आवाज दी गई, दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गये। बिना देर किये पुलिस को सूचना दी गई।
“पढ़ाई का दबाव सह नहीं पाया”: पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में आकाशदीप ने साफ शब्दों में लिखा है कि वह पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव से पूरी तरह टूट चुका था। उसने यह भी लिखा कि उसकी मौत के लिए कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाये। बताया जा रहा है कि छात्र के सेमेस्टर एग्जाम चल रहे थे, लेकिन मंगलवार को वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा था। मौके पर पहुंची पुलिस हर बिंदु पर गहराई से तहकीकात कर रही है। वहीं, सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। हॉस्टल वार्डन, दोस्तों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी गई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें