Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

UP: एक साथ 28 IPS और कई ASP के तबादले

UP : यूपी राज्य सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। कुल 28 IPS अफसरों और कई ASP स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को दुरुस्त करने और नये प्रमोटेड अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

IPS अफसरों के तबादले

राजीव सबरवाल, ADG बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी, प्रोन्नत होकर DG प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बने। पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हीं के पास रहेगा।

ए. सतीश गणेश, ADG पीटीएस मुरादाबाद बने ADG यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय।

के. सत्यनारायण, ADG यातायात → भेजे गये भ्रष्टाचार निवारण संगठन (उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है)।

राजेश डी. मोदक राव, IG CID बनाये गये IG GRP।

सुभाष चंद्र दुबे, IG यातायात → तैनाती मिली महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में।

अनीस अहमद अंसारी, DIG पुलिस मुख्यालय → DIG पीएसी मुख्यालय बनाये गये।

देवरंजन वर्मा, DIG नियम एवं ग्रंथ → बने DIG स्थापना।

पीएसी और एसएसएफ में बदलाव

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एसपी एलआईयू कानपुर नगर → सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी।

सर्वानंद सिंह यादव, सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर → बने एसपी एसएसएफ मुख्यालय।

डॉ. महेंद्र पाल सिंह, एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय → सेनानायक, 5वीं वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय → सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।

इंटेलिजेंस व एलआईयू में तैनाती

पंकज कुमार पांडेय, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी → बने एसपी, इंटेलिजेंस मुख्यालय।

शुभम पटेल, एसपी इंटेलिजेंस → भेजे गए तकनीकी सेवा शाखा।

अशोक कुमार, एसपी एलआईयू गोरखपुर → भेजे गए उप्र पावर कॉरपोरेशन।

चंद्रकांत मीना, प्रतीक्षारत → बने एसपी एलआईयू कानपुर नगर।

संजय राय, एएसपी प्रतापगढ़ → बने एसपी एलआईयू अयोध्या।

आनंद कुमार द्वितीय, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद → बने एसपी एलआईयू बरेली।

संजय कुमार द्वितीय, एएसपी गोरखपुर → बनाए गए एसपी।

एएसपी स्तर पर अहम तबादले

रोहन झा, एएसपी डीजीपी मुख्यालय → भेजे गए साइबर क्राइम मुख्यालय।

निहारिका शर्मा, प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर → स्थायी सेनानायक बनीं।

संजय कुमार बाजपेई, एएसपी बिजनौर → बने सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा।

अनिल कुमार प्रथम, प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर → बने प्रधानाचार्य।

बृजेश कुमार गौतम, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स → बने एसपी क्राइम मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह प्रथम, एएसपी बस्ती → बने एसपी लॉजिस्टिक्स मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह द्वितीय, एएसपी मिर्जापुर → बने एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय।

अजीजुल हक, एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर → बने एसपी मुख्यालय।

विनय कुमार सिंह, एएसपी बिजनौर → बने एसपी एटीएस स्पॉट टीम।

अशोक कुमार, उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ → बनाए गए एसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें