Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

चांडिल प्रखंड में डायरिया का कहर: एक की मौत, कई ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

चांडिल (सरायकेला-खरसावां): चांडिल प्रखंड के चिल्गू पंचायत अंतर्गत काठजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अचानक फैली इस बीमारी से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के 45 वर्षीय मुरुलिसी सिंह सरदार की हालत सोमवार देर रात बिगड़ गई। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।


वहीं, डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित 6 ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। इनमें से एक मरीज की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।


बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। काठजोड़ स्कूल को अस्थायी उपचार केंद्र में तब्दील कर दिया गया है, जहां दर्जनों बीमार ग्रामीणों का इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ पानी और स्वच्छता की भारी कमी है, जिसके कारण डायरिया जैसी बीमारियां बार-बार फैल रही हैं। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में तुरंत स्वच्छ पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking