Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

सरायकेला खरसावां : घनी आबादी में शराब दुकान का विरोध महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

सरायकेला खरसावां जिला चाण्डिल प्रखंड के रुचाप पंचायत के डेम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को लेकर सोमवार को बवाल खड़ा हो गया। आदर्श कॉलोनी समेत आसपास की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब दुकान के बाहर जोरदार धरना  प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं सड़क पर उतर आईं... और जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का सटर गिरा दिया। धरना प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घनी आबादी और धार्मिक स्थलों के नजदीक नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली गई है।


सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर मंदिर और स्कूल मौजूद हैं... दो सौ मीटर पर सरकारी विद्यालय भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सिर्फ शराब बेची ही नहीं जाती, बल्कि खुलेआम पिलाई भी जाती है। नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्रता तक करते हैं। महिलाओं ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान तुरंत नहीं हटाई गई तो दुकान संचालक और ग्राहकों का जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भी धरना दिया जाएगा।


आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। उधर, मामले को शांत कराने के लिए चांडिल थाना परिसर में दोनों पक्षों की वार्ता जरूर हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।

 सवाल यही है कि प्रशासन आखिर कब जागेगा और महिलाओं की इस नाराज़गी का समाधान कब होगा...?








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking