Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

खरसावां: उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

खरसावां प्रखंड के उदालखाम गांव में करम पर्व एवं ईन्द के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया. 

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेनाम बादशाह व तुडियान एफ सी के बीच खेला गया. जिसमें 3- 1 से बेनाम बादशाह की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 90 हजार एवं उपविजेता रहे तुडियान एफ सी की टीम को 60 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे सी.के ब्रदर्स की टीम को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे मिस्टी एफ सी और विकास एफ सी, विष्णु ब्रदर्स टीम को 13- 13 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खरसावां क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. जिससे यहां के जनता को काफी लाभ मिलेगी. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप,अनूप सिंहदेव,जिला परिषद सदस्य कालीचरण बनरा, संसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हकर,जिला संगठन सचिव धनु मुखी,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,सचिव सनगी हेंब्रम,कमिटी अध्यक्ष गयासुर महतो,ओ.पी प्रभारी रामन विश्वकर्मा,पिंटू महतो,साधुचरण सोय,दीपक महतो,सुरेश महांती,लालन तिवारी,दशरथ महतो,यशवंत प्रधान, केदार प्रधान, रंगबाज बेहरा,आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें