UP : नये साल की पहली सुबह जिस चेहरे पर मुस्कान थी, वही चेहरा दूसरे दिन हमेशा के लिये खामोश हो गया। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लिया और फिर वहीं पंडाल में भोजन हुआ और अचानक बेचैनी महसूस हुई, सीने में तेज दर्द उठा। कुछ देर तक पंडाल से बाहर आकर सर्किट हाउस के एक कक्ष में लेटे रहे। जल्दबाजी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ड्राइवर और गनर ने बिना समय गंवाये विधायक को गाड़ी में बैठाया और सीधे मेडिसिटी अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने तत्काल ICU में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही पलों में विधायक ने अंतिम सांस ले ली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लेने गये थे। भोजन के बाद मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने-अपने गंतव्य के लिये रवाना हो चुके थे। विधायक के हार्ट अटैक की किसी को भनक नहीं लगी। जब निधन की सूचना मिली तो सर्किट हाउस से लेकर अस्पताल तक मातम पसर गया। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मेडिसिटी पहुंचे।
बैठक के दौरान विधायक ने पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे थे। उन्होंने कहा था कि बरेली के पर्यटन प्रचार में प्राचीन शिव मंदिरों और अहिच्छत्र जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जरूर जगह मिले। प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक थे। वे पीलीभीत रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के निवासी थे। विधायक का जन्म 1 जनवरी 1966 को शाहजहांपुर जिले में हुआ था। एक दिन पहले ही उन्होंने परिवार संग 60वां जन्मदिन मनाया था। परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटी शिल्पा ग्वाल बरेली में रक्षा संपदा अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि “वे जनहित में समर्पित भाजपा के कर्मठ नेता थे। उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।”







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें