Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 3 जनवरी 2026

राँची: मधुकम में गांजे का अड्डा बेनकाब, ढाई लाख कैश मिले

राँची : राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम रूगड़ीगड़ा में एक घर से प्लास्टिक में रखा 1.052 किलो गांजा और करीब 2 लाख 71 हजार रुपये कैश मिले। कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित टीम जैसे ही नुतून लिण्डा उर्फ मिथुन के घर पहुंची, पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग पीछे की बाउंड्रीवाल की ओर भागने लगे। दो लोगों को मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना नन्हकु लिण्डा है, जो बाहर से गांजा मंगवाकर पुड़िया बनवाता और बिकवाता था। 



पुलिस को देखकर वह बाउंड्रीवाल फांदकर फरार हो गया। बरामद नकदी को लेकर आरोपियों ने साफ कहा कि यह गांजा बिक्री का पैसा है। पकड़े गये नुतून लिण्डा उर्फ मिथुन एवं अमन जायसवाल ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking