Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 3 जनवरी 2026

Baharagoda : साकरा पंचायत में ठंड से राहत जरूरतमंदों को मिला कंबल..................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत में बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया रानी मुण्डा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वार्डों के बुजुर्गों, गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में यह पहल जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में वितरण कार्य शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे लोगों में प्रशासन और पंचायत के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ। ठंड में पंचायत स्तर पर राहत कार्य तेज मुखिया रानी मुण्डा ने बताया कि पहले ही पंचायत के सभी वार्डों से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई थी, ताकि सहायता सही हकदारों तक पहुंचे। वितरण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लोग अभी कंबल से वंचित रह गए हैं। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुखिया ने कंबलों की मांग उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में बिना सहायता के न रहे, इसके लिए भविष्य में भी पंचायत स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking