सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी-सह-सचिव, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला, आईएएस अभिनव प्रकाश का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ, छऊ स्मृति-चिन्ह एवं साल-ओडाकर भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने विश्व-प्रसिद्ध सरायकेला छऊ नृत्य की ऐतिहासिक परंपरा और इसकी सांस्कृतिक महत्ता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहनती ने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व और सहयोग से सरायकेला छऊ नृत्य को नई पहचान और ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।
शिष्टाचार भेंट के अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कबी, एसएनए अवार्डी गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक, गुरु तरुण भोल, गुरु आशीष कर, वरिष्ठ कलाकार गजेंद्र महंती, निवारण महतो, अबिनाश कबी, कृष्णा राना, राकेश कबी सहित कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा कलाकार मौजूद रहे। सभी कलाकारों ने छऊ कला के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अपने विचार साझा किए।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें