Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 3 जनवरी 2026

आदित्यपुर में नगर निगम के खिलाफ दुकानदारों का आक्रोश, दुकानें न लौटाए जाने पर किया प्रदर्शन

आदित्यपुर: एनआईटी गेट से लेकर सेक्टर-4 क्षेत्र तक के दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उनकी दुकानों को हटवाया गया था, लेकिन कार्यक्रम संपन्न होने के बावजूद अब तक उन्हें पुनः दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से इसी स्थान पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। अचानक दुकानें हटाए जाने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और अब दोबारा दुकान नहीं लगाने देने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है।




दुकानदारों ने पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दबाव और निजी स्वार्थ के चलते नगर निगम उन्हें दुकानें लगाने से रोक रहा है। उनका कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इस दौरान नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह मौके पर पहुंचीं और दुकानदारों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा और दुकानदारों के हित में कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हें शीघ्र दुकानें वापस नहीं मिलीं और हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking