आदित्यपुर के पत्रकार अंकित शुभम से जुड़े मामले को लेकर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष मनमोहन सिंह और महासचिव प्रमोद सिंह शामिल थे। उन्होंने एसपी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और नियमानुसार जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें