पटना : सरकारी स्कूलों में अब ढिलाई नहीं, नियमों की घंटी बजेगी। बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई, अनुशासन और जवाबदेही को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त फरमान जारी कर दिया है। अब शिक्षक पाठ-टीका के आधार पर पढ़ायेंगे, जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल आना मना होगा और बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने से पहले शिक्षक-प्रधानाध्यापक खुद चखेंगे। शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समय पर उपस्थिति दर्ज करना जरूरी होगा। फोटो या फर्जी हाजिरी पकड़ी गई तो शिक्षक के साथ प्रधानाध्यापक भी दोषी माने जायेंगे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर विद्यालय पहुंचेंगे। बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थिति नहीं चलेगी। एक समय में 10% से अधिक शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी जायेगी।
छुट्टी ऐसी हो कि पठन-पाठन बाधित न हो। विद्यालय अवधि में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी गरिमायुक्त औपचारिक परिधान में आयेंगे। जींस और टी-शर्ट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वेतन निकालने के नाम पर कोई भी शिक्षक स्कूल समय में बाहर नहीं जायेगा। शिक्षक अपनी समस्याओं के लिये सीधे जिला कार्यालय नहीं जायेंगे। आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में देंगे। जरूरत पड़ने पर वही आवेदन जिला कार्यालय भेजा जायेगा। साप्ताहिक और मासिक जांच परीक्षा अनिवार्य होगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें