चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत सायतावा गांव में बीती रात को जंगली हाथी ने 13 वर्षीय बच्चे रेंगा कायम को कुचलकर मार डाला, घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने रात को आया एक घर को तोड़ने की कोशिश की उसी समय एक बच्ची को आपने सूंड से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्ची जिंगी गागराई गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बच्ची का इलाज अनुमण्डल अस्पताल में किया गया। परिजनों ने भाग का बचाई जान।
यह घटना शुक्रवार करीब रात के 11:00 बताई जा रही है। जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने सुबह प्रशासन को जानकारी दी, जानकारी मिलते ही सोनुआ वन विभाग के कर्मी, गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची, शब को अपने कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संतरा वन प्रक्षेत्र सोनुआ के द्वारा तत्काल परिजनों को स्थानीय मुखिया दूरपति पूर्ति और ग्रामीण मुंडा एवं कुईडा पंचायत के मुखिया दिनेश चंद्र बोयपाई के मध्यम से सहयोग राशि 20000 रूपया प्रदान किया गया, जबकि वाकी राशि विभाग के द्वारा जल्द दिया जाएगा।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें