Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 3 जनवरी 2026

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का ईवाई में चयन, 10 छात्रों को मिला अस्योरेंस एसोसिएट पद

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख वार्षिक (CTC) का आकर्षक पैकेज मिलेगा तथा उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों में 9 विद्यार्थी बीकॉम और 1 विद्यार्थी एमकॉम विभाग से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है।

बीकॉम से चयनित विद्यार्थियों में श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे शामिल हैं, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।




वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट सेल के निदेशक बाबू सुदर्शन ने ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर कंपनी का निरंतर विश्वास विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक साझेदारी के निर्माण में प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों के समर्पण की भी प्रशंसा की।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय लगातार अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking