जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख वार्षिक (CTC) का आकर्षक पैकेज मिलेगा तथा उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों में 9 विद्यार्थी बीकॉम और 1 विद्यार्थी एमकॉम विभाग से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है।
बीकॉम से चयनित विद्यार्थियों में श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे शामिल हैं, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें