सरायकेला: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2022 बैच के अधिकारी अभिनव प्रकाश ने सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह उनकी पहली नियमित पोस्टिंग है। इससे पूर्व वे चतरा जिले में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
गौरतलब है कि सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी का पद पिछले करीब दस महीनों से रिक्त चल रहा था। इस अवधि में एलआरडीसी निवेदिता नियति को अनुमंडल पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अभिनव प्रकाश के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अनुमंडल प्रशासन को स्थायी नेतृत्व मिल गया है।
पदभार ग्रहण के बाद नवपदस्थापित एसडीओ से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें