पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चाईबासा शहर के जेएमपी चौक स्थित रेलवे ब्रिज का है, जहां दो मालवाहक ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान विजय कुमार राय (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह कोलकाता से माल लेकर चाईबासा की ओर आ रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें