उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन: ए स्टार्टअप प्रतियोगिता” का आज उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रीति किरण ने किया। सेल के अन्य सदस्यों डॉ. शमीमुल, डॉ. गोपाल चंद्र, डॉ. ओजस्विनी मोहंता, श्री कविंद्रा, सुश्री जया रानी महतो और श्री अविनाश ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 27 टीमों और करीब 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता तथा समस्या समाधान क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करना था। दो दिनों तक प्रतिभागियों ने समाज एवं उद्योग से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए अपने अभिनव और व्यावहारिक स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीम इकॉकिट्सट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम बैकबेंचर्स द्वितीय और नेक्स्टगेनी लीडर्स तृतीय स्थान पर रही।
विजेता टीमों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन उद्योग जगत के चार प्रतिष्ठित विशेषज्ञों श्री रवि रंजन सिंह (संस्थापक एवं अध्यक्ष, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सुमित कुमार (चेयरमैन एवं डायरेक्टर, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सैम सिन्हा (डायरेक्टर, एग्जोजेनयस टेक्नोलॉजी) और श्री सौरभ कुमार चौबे (डायरेक्टर, सम्मत इंडिया) द्वारा किया गया। निर्णायक जजों ने छात्रों के नवाचारी विचारों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस तरह के आयोजन युवा उद्यमियों को मजबूत मंच मुहैया कराते हैं।
एंटरप्रेन्योरशिप सेल और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और जजों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह हैकाथॉन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि छात्रों के लिए सीखने, प्रेरणा प्राप्त करने और भविष्य की उद्यमी संभावनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें