बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
विधायक श्री समीर कुमार मोहंती के केन्द्रीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सचिव पद पर चयनित होने पर बुधवार को विधायक सह पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमिटी द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कमिटी के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने श्री मोहंती को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी और संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।
विधायक समीर कुमार मोहंती ने सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहेंगे।
---मौके पर उपस्थित झामुमो नेता सह प्रमुख धनंजय करुणामय,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मंडी,प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा,सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी,अमर हांसदा,मनोज गोप,शकीला मुर्मू,अजीत गोप,राम मुर्मू,मिथुन कर, सब्बसाची नायक,संजय गोप,संतोष मंडल,पिंटू महतो,पवन गिरी,प्रखंड सभी नेता गण आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें