Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 9 अगस्त 2025

बहरागोड़ा: सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा: शनिवार के सुबह को बरसोल थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर पारुलिया पंचायत भवन के समीप एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ.जिसमें खेड़ुवा गांव निवासी बिरेन खिलाड़ी (45) तथा पत्नी अनुपमा खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि उनकी दस वर्षीय इकलौती बेटी अन्नपूर्णा खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार परिवार ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से हल्दी पोखर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक (WB 33 F 3612) ने पीछे से टक्कर मार दी.वहीं दुर्घटना के बाद खेड़ुवा पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मृतक अन्नपूर्णा कक्षा एक मे पढऩे वाली छात्रा थी, पढ़ाई में वह मेधावी और सभी की चहेती थी. उधर मौके पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त करके करके आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें