Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 9 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सम्पन्न

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत शनिवार, 9 अगस्त 2025 को समुह गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गीत प्रतियोगिता में नगर के 23 विद्यालयों से कुल 246 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही । 




कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि  सेवा भारती के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार  जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्वश्री/श्रीमती नूपुर गोस्वामी,  राजेन्द्र साह 'राज' एवं नीलाम्बर चौधरी शामिल रहे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अरुणा भूषण शास्त्री, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, पूनम महानंद,  कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय , पूनम  सहाय, नीता सागर चौधरी, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल,डॉ राकेश पाण्डेय, अरुणा झा, सुजय कुमार, विनोद बेगाना तथा हरभजन सिंह रहबर प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ  में प्रतिभागी विद्यालयों  के उपस्थित  शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें