आज गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत जयकान पंचयात के सोभापुर गाँव मे 100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से वुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल मुर्मू, राजनगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष शेखर महाकुड़, प्रखण्ड सह सचिव दिलीप महतो, चातुर हेमब्रम एवं ग्रामवासी ग्राम प्रधान डॉक्टर धीरेन्द्र नाथ महतो, रबी महतो, राजेश महतो, नीमय महतो, राजू महतो, नेहाल महतो, मुकेश महतो, रामचरण महतो, निर्मल महतो, अनिल महतो, बंटी महतो, अजीत महतो, मनोज महतो, अजय महतो, रामेश्वर महतो, पिंटू महतो, जगदीश महतो, आकाश महतो, मोतीलाल महतो, आदि उपस्थित थे, जानकारी दे यह ट्रांसफर पिछले एक माह से ख़राब थी, लोकल मिस्त्री से बनवाया जाता था लेकिन बार बार ख़राब होती थी गाँव के लोग बहुत परिसानी मे थे इस बीच विशु हेमब्रम से संपर्क किया तो उन्होने त्वरित करवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सरारकेला खरसावां से संपर्क किया और सांसद जोबा माझी से भी संपर्क कर विधुत विभाग पर दबाव बनाया गया और इस तरह शीग्र उपलब्ध कराया गया आज गाँव वाला बहुत ख़ुश है सांसद को धन्यवाद दिया और जे एम एम के नेताओं को भी धन्यवाद दिया
शनिवार, 9 अगस्त 2025
Home »
» 100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें