Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 9 अगस्त 2025

गुडाबांदा:-बिरसा चौक में वीर शहीद निर्मल महतो के 38वें शहादत दिवस जेएलकेएम ने मनाया......

गुडाबांदा संवाददाता 

गुडाबांदा:- झारखंड आंदोलन के अग्रणी नायक निर्मल महतो के 38वें शहादत दिवस के पर शुक्रवार को गुडाबांदा प्रखंड स्थित सिंहपूरा चौक के स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि जेएलकेएम के ओर से शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित रविन्द्र नाथ महतो ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शहीद निर्मल महतो ने अलग झारखंड राज्य की जो बुनियाद रखी आज उसी की देन है कि अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका। आज के दिन 1987 को चमरिया गेस्ट हाउस के गेट पर निर्मल महतो की निर्मल हत्या कर दी गई थी। मौके पर उपस्थित रविन्द्र नाथ महतो,लव महतो,दिवस महतो, दिनेश महतो,रतन महतो आदि उपस्थित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें