आदित्यपुर। लघु उद्योग भारती, जिला सरायकेला-खरसावां की टीम ने शनिवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के महाप्रबंधक अजीत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हो रही बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया।
महाप्रबंधक अजीत कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा, "औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।"
मुलाकात के दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंदर कुमार अग्रवाल ने कहा, "औद्योगिक इकाइयों को अबाधित बिजली आपूर्ति मिलना जरूरी है, क्योंकि उत्पादन और रोजगार दोनों इससे सीधे जुड़े हैं।"
इस अवसर पर जिला महामंत्री सपन मजूमदार, उपाध्यक्ष पिंकेश महेश्वरी एवं विकास चंद्र, साथ ही सचिन, राकेश प्रसाद और सैकत घोष उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें