Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 10 मई 2025

प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता मे उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह का रहा दबदबा।*


खरसावाँः प्रखंड स्तरीय अंडर 17 बालक एवं बालिका (युगल) कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह का स्थान अव्वल रहा।अंडर 17 बालक (युगल) में सुमित हेम्ब्रम और राहुल महतो एवं अंडर 17 बालिका (युगल) में राधा कुमारी गोप और राखी बानरा का स्थान प्रथम रहा।प्रखंड स्तर पर प्रथम आने की खुशी पर चारों विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया।



विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए।

खेल हमारे शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ भावनात्मक विकास में भी मदद करता है।




साथ ही विद्यालय के शिक्षक तुषार कांति महतो ने कहा कि, खेल बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास, हार- जीत को स्वीकार करना और लक्ष्य प्राप्त करना सिखाता है।

 विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो एवं प्रशांत कुमार प्रधान ने उन सारे प्रतिभागियों का भी हौसला आफ़ज़ाई किया, जो अंडर 17 एकल और युगल कैरम प्रतियोगिता में अव्वल नहीं आ सके।

साथ ही पूरे विद्यालय परिवार ने प्रखंड स्तर पर प्रथम आए विजेताओं को बधाई देते हुए 14 मई को जिला स्तर पर होने वाले कैरम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,अनीशा लकड़ा, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें