Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 10 मई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में बिना दस्तावेज सिम कार्ड और होटल में ठहराव पर रोक, पुलिस की सख्ती शुरू...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कुछ सिम विक्रेता बिना वैध दस्तावेजों के सिम कार्ड जारी कर रहे हैं, जो आपराधिक गतिविधियों में प्रयोग हो सकते हैं। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। साथ ही सभी लॉज और होटलों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बिना पहचान पत्र के वहां न ठहर सके। थाना प्रभारी ने होटल संचालकों से अपील की है कि वे अज्ञात व्यक्तियों को बिना पहचान पत्र के कमरा न दें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें