Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर:-मृतक के परिजन संग झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पंहुचे एस एस पी कार्यालय, मिला न्याय का आश्वासन.............



जमशेदपुर. विगत दिनों धलभुमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखुन में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दोईचाटुरा निवासी मृतक बुद्धेश्वर महतो के पत्नी ज्योति महतो एक शिकायत लेकर गुरूवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेताओं संग जिले के वरीय पुलिस कप्तान के समक्ष पंहुचे.मृतका के पत्नी का सिधा आरोप है कि शब्दों का हेराफेरी करते हुए धलभुमगढ़ पुलिस ने जब्त की गई भारी वाहन को छोड़ने के लिए पुलिस अपने मन मुताबिक लिखी गई आवेदन में उनसे हस्ताक्षर करा लिया है यह कहते हुए कि आपको डेडबाडी लेने कि लिए इसमें हस्ताक्षर करना होगा. सवाल यह है कि यदि कंटेनर का कोई दोष नहीं था तो फिर पुलिस ने उस कंटेनर को किस उद्देश्य से जब्त करके थाना लाया और फिर रात भर थाना परिसर में रोक के रखा भी. आखिरकार क्या कारण रही होगी कि किसी दुर्घटना कारित वाहन को जब्त के बाद छोड़ना पड़ा.दुसरी सवाल यह है कि पुलिस का कहना है कि दुर्घटना सामने से हूई है तो फिर स्कूटी का पिछे का हिस्सा टुटा कैसे.इन सारी सवालों से धलभुमगढ़ पुलिस कटघरे में खड़े नजर आ रहें हैं. एक राहगीर का कहना है कि दुर्घटना किसी बालु लदे डम्पर के टक्कर से हुई है तो फिर सवाल यह है कि क्या उस अवैध बालु माफिया को बचाने के लिए इतनी जद्दोजहद हो रही है. मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय सचिव तपन महतो, कोल्हान प्रमण्डल महामंत्री कलन महतो,प्रखण्ड उपाध्यक्ष दिलीप महतो,सुभाष महतो,बासुदेव पण्डा एवं अन्य उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking