Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

खरसावां: दलाईकेला में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को मिली बिजली समस्या से राहत

 खरसावां प्रखंड के पंचायत दलाईकेला ग्राम हिंन्दु साईं में तीन दिन से बिजली ट्रांसफार्मर की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को अब राहत मिली है। गांव में पहले 100 केवोए का ट्रांसफार्मर लगा था जो तीन दिनों से खराब पड़ा था। 


इस कारण पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित थी और ग्रामीणों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था विशेष कर शाम में बच्चों की पठन-पाठन में बाधित होता था ग्रामीण इसकी शिकायत जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से की जिला परिषद अध्यक्ष ने तुरंत संबंधित बिजली अधिकारियों से बात किया और नया 100 केवोए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष विजय महतो ने फीता काट कर किया बिजली की आपूर्ति गांव में शुरू कर दी गयी यह कार्य बुधवार को पूरा हुआ ट्रांसफार्मर बदलने से गांव के लोगों की अब प्राप्त बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

 इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, ग्राम प्रधान सम्पद प्रधान, वार्ड सदस्य मालखान सिंह सुरेन, विवेकानंद प्रधान, निरंजन तांती, सच्चिदानंद प्रधान, दिलीपप्रधान, जंगल हाईबुरु, मंगल सामाड, सिंगेल सिंह, सुधांशु प्रधान, नाथूराम बोदरा सुरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking