जमशेदपुर :- 02 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
विसर्जन जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी।
यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
किसी भी तरह की अशांति या विवाद की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
समितियों को ध्वनि प्रदूषण से बचते हुए मर्यादित स्तर पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि यह पर्व श्रद्धा, आस्था और भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए सभी लोगों से अपेक्षा है कि वे प्रशासन के साथ सहयोग कर विसर्जन को सफल बनाएं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें