IMDb यानी इंटरनेट मूवी डेटाबेस ने इंडियन सिनेमा के पिछले 25 सालों (2000–2025) की पॉपुलैरिटी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण ने सभी सितारों को पीछे छोड़ते हुये सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार का खिताब हासिल किया। खास बात यह कि दीपिका ने शाहरुख, आमिर और सलमान जैसे बड़े सितारों को भी पछाड़ा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक के टॉप 10 सितारे में क्रमशः दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, इरफान खान, आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत, सलमान खान, ऋतिक रोशन एवं अक्षय कुमार शामिल हैं। पहली बार किसी लिस्ट में तीन महिला सेलेब्स एक साथ टॉप पर आई हैं, जो इंडस्ट्री में बदलते समीकरणों का संकेत देती है।
फिल्मों की रेस: कौन रहा टॉप?
2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म: ‘सैयारा’
दूसरे नंबर: ‘छावा’ (विक्की कौशल)
तीसरे नंबर: ‘महावतार नरसिम्हा’
चौथे और पांचवें: ‘ड्रैगन’ और ‘कुली’
पूरे 25 साल की लिस्ट में शाहरुख खान का दबदबा सबसे ज्यादा रहा। टॉप फिल्मों में सात बार उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। IMDb ने शाहरुख खान को ‘मोस्ट प्रोलिफिक हेडलाइनर ऑफ 25 इयर्स’ का खिताब दिया। पिछले 25 वर्षों में उनकी 20 फिल्में IMDb टॉप लिस्ट में शामिल हुईं। 2000–2004 तक लगातार हर साल उनकी फिल्में नंबर वन रहीं। जिन वर्षों में उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी वे पॉपुलर सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर बने रहे।
आमिर खान: ग्लोबल सिनेमा का जादू
जहां शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाये रखा, वहीं आमिर खान ने ग्लोबल अपील में बाजी मारी। ‘3 इडियट्स’ आज भी यूरोप, यूके और ऑस्ट्रेलिया में सबसे पसंदीदा भारतीय फिल्म है। ‘दंगल’ ने चीन और यूएई में रिकॉर्ड बनाये। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि आमिर खान का सिनेमा देश से ज्यादा विदेशों में गूंजता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें