झारखंड: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हथियारों की नंगी नोक पर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती हुई वारदात सामने आई। एक रिसॉर्ट में चल रही पार्टी के दौरान जिला परिषद सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन साथियों ने लाइसेंसी हथियारों से लगातार फायरिंग की। हर्ष फायरिंग का शौक इलाके के लोगों के लिए दहशत की रात बन गया। अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गये और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगड़ी थानेदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को हथियार समेत दबोच लिया। पुलिस ने तीन लाइसेंसी बंदूकें जब्त कीं। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुये, जबकि चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग एक दर्जन से ज्यादा राउंड की गई थी। खबर है कि पुलिस के पहुंचने से पहले कई खोखे मौके से गायब कर दिये गये। रांची के रूरल SP प्रवीण पुष्कर के मुताबिक मामला हर्ष फायरिंग का है, लेकिन अब यह जांच का विषय है कि लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग किस नीयत से किया गया। फिलहाल चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें