सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि गांधीजी का मूल मंत्र था अहिंसा और सत्याग्रह. गांधीजी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. शास्त्री जी सत्य और सादगी का प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर ही देश का विकास किया जा सकता है. इनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया.
मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी के आदर्श पर चलकर स्वदेशी अपनाएं और देश को समृद्ध बनाने में योगदान दें.
माल्यार्पण के बाद मनोज कुमार चौधरी ने खादी के वस्त्र खरीदे. उन्होंने कहा कि खादी के वस्त्र न केवल स्वदेशी हैं बल्कि ये हमारे देश की समृद्धि और संस्कृति का भी प्रतीक हैं.
मनोज कुमार चौधरी ने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर हम न केवल अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा दे सकते हैं.
मौके पर छऊ गुरु विजेंद्र पटनायक और बजरंगी सिंह मौजूद थे .
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें