सरायकेला : राजनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना के समीप सड़क पार कर रहे बीजाडीह पंचायत के जामडीह गांव निवासी एक युवक को डीजल टैंकर ने रौंद डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक सड़क पार कर ही रहा था कि टाटा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डीजल टैंकर सीधे उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर चाईबासा की ओर भाग निकला। इसी बीच सूचना पाकर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और तेलाई के पास टैंकर को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया।
फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजनगर क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इलाके में यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें