खरसावां के सुपाइसाई मे पुरानी जमीन विवाद और रंजिश ने ली एक की जान, चक्रधरपुर से लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल l
खरसावां थाना के सुपाइसाई में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद और आपसी रंजिश ने एक की जान ले लिया. चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला किया गया. जिसमें पति की खरसावां थाना क्षेत्र के मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. यह घटना मंगलवार को शाम 2-3 बजे खरसावां थाना क्षेत्र के सुपाइसाई के खंडियाबांध के समीप खेत पर घटी है. मृतक की पहचान बाईधर प्रधान (55) ग्राम कोलाईडीह, गालुडीह, कुचाई के रूप में हुई है. लगभग एक साल पहले शुरू हुआ पुरानी जमीन विवाद ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह कुचाई के कोलाईडीह निवासी बाईधर प्रधान (55) अपनी पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान (19) के साथ बाइक में चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे. चक्रधरपुर से लौटने के क्रम में खरसावां के सुपाइसाई गांव के खंडियाबांध के समीप खेत पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी जीवनधन प्रधान पिता स्वर्गीय जोना प्रधान, पंकज प्रधान व राजकुमार प्रधान दोनो के पिता-जीवनधन प्रधान ने बाईधर प्रधान पर हमला कर दिया. तेज धार तलवार से हुई हमले के कारण बाईधर प्रधान की घटना स्तर पर ही मौत हो गई. जबकि इस हमले में मृतक की पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान को भी गंभीर चोट लगी है. इस घटना की सूचना पाकर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व आपसी जमीन विवाद के कारण दोनों परिवार के बीच मारपीट हुआ था. पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए घात लगाकर यह हमला की गई है. इस हमले में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. जिसका इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है. हमला करने वाले आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने कहा कि इस हम लेकर आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर घटना की तह तक जाया जाएगा.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें