Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

गोलमुरी में तांत्रिक हत्याकांड को लेकर थाने पर परिजनों व ग्रामीणों का प्रदर्शन

जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों तांत्रिक द्वारा एक 20 साल की युवक की हत्या कर दी गई थी तभी परिवार वाली ने उसे बली चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया थाl


जिसके बाद गोलमुरी पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक और उसकी सहयोगी को कल जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.आज युवक के परिवार और बस्ती के लोगों ने गोलमुरी थाने पर प्रदर्शन कर परिवार के लोगों को मुआवजा और जो भी इस कांड में सनलिप्त है उसे फांसी की सजा दी जाए। अजय की हत्या तंत्र विद्या के चक्कर में हत्या कर दी गई थी। मृतक अजय की मां का कहना है की जो भी इस हत्या में और जो भी शामिल है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार चलाने वाला ही चला गया तब हम मां बेटी का गुजारा कैसे होगा।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking