Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-चाकुलिया में आभूषण कारोबारी से हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार, 1.34 किलोग्राम सोने के जेवरात, नकद और हथियार बरामद.....

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर:चाकुलिया थाना क्षेत्र में 30 जून की रात हुई भीषण लूटकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कर लिया है. अपराधियों ने 70 वर्षीय अरुण कुमार नंदी के घर में घुसकर हथियार और चाकू का भय दिखाकर करीब 1.5 किलोग्राम सोने के जेवरात और 1.55 लाख नकद लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य अपराधी फरार है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग के दिशा-निर्देश पर गठित छापामारी टीम ने घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर के नेतृत्व में कार्रवाई की. टीम ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ा बनशौल गांव में छापेमारी की. वहां मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन संदिग्धों में से दो को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में चांडिल निवासी मो. रफीक और जमशेदपुर का बागबेड़ा निवासी निरंजन गोड शामिल हैं, जबकि एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक देशी पिस्टल (कट्टा), एक जिंदा गोली, माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन और सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई. साथ ही लूट के कुल 1340.720 ग्राम वजनी सोने जैसे आभूषण एक हरे-काल चेकदार थैले में बरामद किए गए. आभूषणों में तख्ती, लेडिज अंगूठी, इयररिंग, मंगलसूत्र, लॉकेट, चैन, टर्किस अंगूठी, बेबी रिंग, मांग टिका, झुमका, जेंट्स रिंग आदि शामिल हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें