Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 जुलाई 2025

बाहरगोड़ा:-मानुषमुड़िया स्थित साल जंगल में 1 जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया स्थित साल जंगल में 1 जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.मानुषमुड़िया सड़क पर सावधानीपूर्वक यातायात करने के लिए कहा गया.मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.मटिहाना चाकूलिया सड़क पर सावधानीपूर्वक आना जाना करने के लिए कहा गया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें