बुधवार, दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला-खरसावां के परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो ने जानकारी दी कि शिविर में बी एन ट्रैक्टर्स (महिंद्रा) एवं एलआईसी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सेल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक, हेल्पर तथा बीमा सखी सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इस प्रक्रिया के तहत कुल 28 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
श्री टोपनो ने बताया कि जिला नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार शिविर एवं रोजगार मेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होती है। उन्होंने जिले के सभी नौकरीप्रार्थी युवाओं से आह्वान किया कि वे भविष्य में आयोजित होने वाले रोजगार शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और नियोजन के अवसरों का लाभ उठाएं।
इस रोजगार शिविर के सफल आयोजन में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो, वाई.पी. (एमसीसी) श्री रवि प्रकाश सिंह, तथा जिला नियोजनालय के श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार सहित अन्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। शिविर में संबंधित कंपनियों के एचआर प्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें