झारखंड
चाईबासा : शीर्ष नक्सलियों के मूवमेंट की मिली इंफॉर्मेशन पर चाईबासा के तमाम जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को जंगल में घुसे जवानों को बेहरतीन कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में छुपाकर रखे गये करीब 18 हजार पीस डेटोनेटर जवानों ने जब्त किया है। सुरक्षा के मद्देनजर बरामद सभी डेटोनेटर को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस काम के लिए सुरक्षाबलों को बम निरोधक दस्ता की मदद लेनी पड़ी।
चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को इंफॉर्मेशन मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के जंगली/पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने गोला-बारूद छुपाकर रखा है। उग्रवादियों का मकसद उग्रवाद के खिलाफ जवानों के बढ़ते कटम को रोकना है। इसके बाद चाईबासा पुलिस, CRPF 60BN और झारखंड जगुआर के जवानों की संयुक्त टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी। इसी दरम्यान जवानों को यह कामयाबी मिली।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें