बहरागोड़ा:-भाजपा बहरागोरा बिधानसभा का सदस्यता अभियान का समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष चांडी चरण साव के अध्यक्षता में बहरागोरा बैद्यनाथ पैलेस में संपन्न हुआ,इस बैठक में भाजपा पूर्वी सिंघभूम जिला के नव नियुक्त प्रभारी के रूप में अभय सिंह शामिल होने पर बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अंगवस्त्र दे कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया,जिला प्रभारी अभय सिंह ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार के गलत नीतियों को लेकर जम कर हमला बोला उन्होंने भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओ को संगठित होकर पार्टी को मजबूत् बनाने की बात कही ,बिधानसभा के हर बूथो पर भाजपा सदस्य बनाने की बात कही।
इस बैठक में अनुसूचित जन जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मंडी ,जिला महामंत्री सत्या तिवारी,जिला उवाध्यक्ष ज्योत्स्नामई बेरा,देबदत्त साव,मनोज प्रताप सिंह,रंजीत कुमार बाला,सुमन कल्याण मंडल,श्रीबतसा घोष,कृष्णा पाल,अर्चना दास,बिवास दास, रघुनाथ दास,दुर्गा,रबिन्द्र नाथ गांतात,सुमंत श्यामल, गिरी,गौरी शंकर महतो,सुभेन्दु पात्र,अपूर्व सुंदर दास,कबिन्द्र नाथ कुंडू,मानिक मंडल,नलिन मुंडा,प्रहल्लाद घोस,ननिगोपाल साव शामिल थे.
बुधवार, 2 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-बहरागोरा बिधानसभा का सदस्यता अभियान का समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष चांडी चरण साव के अध्यक्षता में..........
बहरागोड़ा:-बहरागोरा बिधानसभा का सदस्यता अभियान का समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष चांडी चरण साव के अध्यक्षता में..........
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें