बुधवार, 2 जुलाई 2025
बहरागोड़ा:-एनएच-18 पर ट्रक से टक्कर में बाइक सवार की मौत...
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केसरदा प्लस टू उच्च विद्यालय के नजदीक बुधवार को रात एनएच-18 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में घाटशिला निवासी 55 वर्षीय गोवर्धन टुडू की मौके पर मौत हो गई।
वह गुड़ाबांदा अंचल कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत थे।
ट्रक पेट्रोल पंप से तेल भरकर गलत दिशा में आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही विधायक समीर कुमार महंती और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी मौके पर पहुंचे।
गोवर्धन को 108 एंबुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक व ऊपचालक को हिरासत में लिया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें