Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने शैक्षणिक और सामुदायिक स्वास्थ्य साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

जमशेदपुर, 30 जून 2025

शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (JWU) और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) ने शिक्षण, अनुसंधान, इंटर्नशिप और क्षेत्र-आधारित सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों पर सहयोग करने के लिए सोमवार 30 जून 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

JWU के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल और MTMC के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की शुभकामनाओं के साथ आधिकारिक तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह MTMC परिसर में हुआ और उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जेडब्ल्यूयू की गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यन, जेडब्ल्यूयू की वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सलोमी कुजूर, एमटीएमसी के अकादमिक, प्रशासन और गुणवत्ता निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सैयद इरफान अली, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. जरीना बेगम, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति शिखा और एमटीएमसी के अन्य प्रशासनिक कर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर जेडब्ल्यूयू की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने कहा, "यह सहयोग कक्षा में सीखने को क्षेत्र के अनुभव के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक कदम आगे है। हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से लाभान्वित होंगे, बल्कि समाज में भी सीधे योगदान देंगे, विशेष रूप से वंचित ग्रामीण समुदायों में।"

समझौते के अनुसार, जेडब्ल्यूयू के गृह विज्ञान और क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभागों के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और समुदाय-आधारित स्वास्थ्य पहलों के लिए एमटीएमसी के आउटरीच केंद्रों तक पहुंच प्राप्त होगी। बदले में, एमटीएमसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के छात्र जेडब्ल्यूयू की शोध प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक सुविधाओं का उपयोग करेंगे। जेडब्ल्यूयू के छात्रों के लिए एमटीएमसी में मासिक लैब विजिट कार्यक्रम और वार्षिक इंटर्नशिप के अवसरों को औपचारिक रूप दिया गया है। समझौता ज्ञापन का एक मुख्य आकर्षण एमटीएमसी के परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम (एफएपी) में संयुक्त भागीदारी है, जिसके तहत झारखंड में गोद लिए गए गांवों का सामुदायिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के लिए दौरा किया जाता है। जेडब्ल्यूयू के छात्र, अपने संकाय के मार्गदर्शन में, पोषण-केंद्रित सत्रों में भाग लेंगे और स्वास्थ्य शिविरों में आहार परामर्श प्रदान करेंगे। दोनों संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ, सालाना कम से कम तीन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एमटीएमसी के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें जेडब्ल्यूयू जैसी संस्था के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। साथ मिलकर हम अनुसंधान को कार्रवाई में बदलना चाहते हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य, विशेष रूप से पोषण और आहार विज्ञान में स्थायी बदलाव लाना चाहते हैं।” समझौता ज्ञापन में पोषण विज्ञान में संयुक्त अनुसंधान की योजनाओं की रूपरेखा भी दी गई है, जिसमें दोनों पक्षों के पीएचडी विद्वानों और संकाय सदस्यों की भागीदारी होगी। इसके अतिरिक्त, वार्षिक कार्यशालाएँ, क्षेत्र भ्रमण, सह-लेखक प्रकाशन और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएँगे। जेडब्ल्यूयू के रजिस्ट्रार प्रो. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा, “यह एक समयबद्ध पहल है जो हमारे छात्रों के लिए नए शैक्षणिक और पेशेवर रास्ते खोलेगी और साथ ही जमीनी स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में सार्थक योगदान देगी।” समारोह का समापन समझौता ज्ञापन दस्तावेजों के औपचारिक आदान-प्रदान और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण के साथ हुआ।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें