Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

बिष्टुपुर का ‘लक्ष्मी मेंशन’ बना हादसों का अड्डा, चांसलर चैंबर और वेटिंग एरिया का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

जमशेदपुर। बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक जर्जर भवन एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। मंगलवार को इसी इमारत में संचालित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में दो खतरनाक घटनाएं हुईं, जिनमें जानमाल की बड़ी क्षति होते-होते टल गई।

सुबह ऑफिस खुलने के कुछ समय बाद चांसलर चैंबर की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। फॉल सीलिंग सहित छत का मलबा वहां गिरा, जहां से महज एक मीटर की दूरी पर कर्मचारी बैठकर काम कर रहे थे। लगातार बारिश के कारण भवन में जगह-जगह पानी रिस रहा है, और बाल्टियों से टपक रहे पानी को रोकने की व्यवस्था की गई है।



इस घटना से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक घंटे के भीतर ही वेटिंग एरिया का छज्जा भी टूटकर गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त कोई अभिभावक वहां मौजूद नहीं थे, वरना एक और बड़ा हादसा हो सकता था।


गौरतलब है कि यह भवन वर्ष 1936 में बना था और 6 जुलाई 2021 को ही जेएनएसी व भवन निर्माण विभाग ने इसे ‘कंडम’ घोषित कर दिया था। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

मंगलवार की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह साफ है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यहां भविष्य में कोई बड़ी त्रासदी टल नहीं सकेगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें