चाईबासा :— हाटगम्हरिया के कुईड़ा में डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से हजारों लीटर डीजल की धार बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों, बल्टी, डेकची, ड्रम लेखकर पहुचा, लोग अपना—अपना डीजल भरना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
यह घटनाबीते दिनों सुबह करीब 6 बजें के के पास हाटगम्हरिया—जैतगड़ मुख्य मार्ग की है। यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, डीजल पानी कि तरह खेतो मे बहा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहानि नहीं हुई। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली लूटने के लिए होड़ मच गई। घटना कि जानकारी मिलते ही प्रशासन घटना स्थल पहुचा, और लोगो को घटना स्थल से हटाया गया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें