Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल जयंती समारोह......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-भाजपा बहरागोड़ा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह मनाया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला,साथ में जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव ,काजल महाकुड़,अर्चना दास,संजय प्रहराज ,अपूर्व सुंदर दास,दीपांकर साव,कबिन्द्र नाथ कुंडू,मिंटू नायक,प्रहल्लाद घोष, राधागोबिंद भोकता,जगन्नाथ नायक,राजू महतो उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking